Aa ke dekho sare logo lyrics आके देखो सारे लोगों, मेरा यीशु जिन्दा है
आके देखो सारे लोगों,
मेरा यीशु जिन्दा है
वो जगत का उद्धार करता है,
पापी को बचाता है।
1. स्वर्ग छोड़कर पृथ्वी पर आया
मानव से कितना प्रेम किया
मानव के बदले क्रूस उठाकर
खुद उस पर बलिदान हुआ।। (2)
2. अंधों को वो आँखें देता
लगड़ों को वो चलाता
बीमारों को वो चंगा करता
मुर्दों को वो जिलाता।। (2)
3. करके वायदा वो गया है
जगत में फिर वो आएगा
धर्मियों को ले जाएगा
पापियों को छोड़ देगा ।। (2)
Amen